- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- फिल्म अभिनेता...
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पर पहुंची पुलिस की दबिश, मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक बार फिर से मुजफ्फरनगर स्थित उनके पैतृक आवास पर पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए पहुंची। पुलिस ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से काफी देर तक पूछताछ भी की।
बता दें कि गत 27 जुलाई को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बीवी आलिया सिद्दीकी ने मुंबई के वर्सोवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें नवाजुद्दीन समेत परिवार के 5 सदस्यों को नामजद कराया गया था। जिसमें नवाजुद्दीन की मां और तीन भाई शामिल है।
ये मामला हाल ही में मुंबई से मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना थाना पुलिस को ट्रांसर्फर किया गया है, क्योंकि दर्ज एफआईआर में घटना स्थल बुढाना स्थित नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पैतृक घर दिखाया गया है। इसी सिलसिले में पुलिस आज पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची थी। आपको ये भी बता दें कि कोरोना काल के वक्त से ही नवाजुद््दीन अपने पैतृक घर पर आए हुए हैं।
अब देखना यह है कि यूपी पुलिस इस केस में क्या कार्यवाही करती है, पुलिस ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से काफी देर तक पूछताछ की है।