- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर में रामा...
मुजफ्फरनगर में रामा ऑक्सीजन गैस वालो ने मरीजो के लिए विशेष सुविधा की शुरू
उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन गैस की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, उत्तर प्रदेश के कई जिलो में ऑक्सीजन गैस पर काला बाजारी की शिकायत भी लगातार मीडिया की सुर्खियों में है वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए लोगों की कोरोना से मृत्यु होने की खबर भी लगातार आ रही है लेकिन उनको ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध हो पा रही है.
वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक तो लगे हैं लेकिन मरीजों को सही समय पर ऑक्सीजन व क्वालिटी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, और यही हाल उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में देखा जा रहा है लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन के तीन बड़े प्लांट हैं जो जनपद की ऑक्सीजन आपूर्ति को पूरी कर रहे हैं और जो सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य घोषित किये गए है उन्ही रेट पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है औऱ अन्य जिलों को भी ऑक्सीजन इसी मूल्य पर भेजी जा रही है हालांकि ऑक्सीजन प्लांट के मालिक अंकित सिंघल की बात करे तो उनका कहना है कि हमने इस भयानक बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए जो ऑक्सीजन की मांग है.
उसको लेकर इंडस्ट्री की ऑक्सीजन सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी है तथा सिर्फ मेडिकल सेवाओं के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई पूरे जोर-शोर से चालू की है और जिले में कहीं पर भी ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जा रही है, हालाकी इनकी रामा गैस एजेंसी ने एक विशेष सुविधा करोना को देखते हुए ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए चलाई गयी है कि जो भी लोग कोरोना या अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज के लिए ऑक्सीजन लेने आते हैं वह डॉक्टर के पर्चे पर आसानी से ऑक्सीजन ले सकते हैं .क्योंकि अब से पहले लोग ऑक्सीजन का सिलेंडर ले जाकर स्टॉक कर रहे थे लेकिन इससे कहीं ना कहीं जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है जिसके लिए उन्होंने यह सुविधा अब चालू की है कि लोग आएं और डॉक्टर का पर्चा दिखाकर वह ऑक्सीजन का सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं.
अगर अब ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत की बात करें तो पूरे जिले में प्रतिमाह 40 हज़ार से 50 हज़ार सिलेंडर की सप्लाई होती थी लेकिन जब से कोरोना की दूसरी लहर ने पैर पसारे है तब से जनपद में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है तब से ऑक्सीजन की सप्लाई में वृद्धि हुई है जिसकी आपूर्ति मुजफ्फरनगर और मुजफ्फरनगर से बाहर अभी तक आसानी से रामा गैस एजेंसी उपलब्ध करा रही है तथा प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग ऑक्सीजन की सप्लाई के हेतु किया जा रहा है.