- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर : दर्दनाक...
मुजफ्फरनगर : दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत दो घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम! पुलिस मौके पर!
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं. दो लड़कों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, ओवरलोड रोडी से भरे डंपर की चपेट में आने से 2 युवाओं की मौत हो गई. एक कार भी इसकी चपेट में आई है. इस हादसे के बाद हाईवे पर भीषण लंबा जाम लग गया. गुस्साए ग्रामीणों ने लम्बा जाम लगा दिया।
यह घटना तब हुई जब इस्पात कारखाना के चार कर्मचारी दो मोटरसाइकिलों पर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान दीपक (27) और शेखर (28) के रूप में की गई जबकि घायल श्रमिक अंकुर और कपिल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है लेकिन चालक फरार होने में सफल रहा।
मौके पर पहुंचे सीओ व एसडीएम खतौली ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। गांव वहलना के सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री से अपने गाँव जोहरा जाते समय ये हादसा हुआ है. थाना मंसूरपुर क्षेत्र के NH 58 A2Z के समीप की घटना है. बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नौशाद राजपूत की रिपोर्ट