- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर : ट्रक चालक...
मुजफ्फरनगर : ट्रक चालक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड की मौके पर दर्दनाक मौत
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में लापरवाही से चला रहे ट्रक चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार होमगार्ड सुंदर निवासी चांदसमंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. बाइक सवार होमगार्ड सुंदर अपने घर से थाना मंसूरपुर ड्यूटी जा रहा था.
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि अवगत कराना है कि खतौली थाना क्षेत्र के NH 58 पर एक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस पीआरबी घटनास्थल पर पहुंची तो जानकारी प्राप्त हुई की चाँदसमंद थाना क्षेत्र का रहने वाला एक होमगार्ड जो ड्यूटी के लिए जा रहा था तो ड्यूटी जाने के क्रम में वह बाइक से था तो एक ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई, मृतक होमगार्ड के शव को पीएम कराने के लिए भेज दिया गया है। एवं पुलिस द्वारा ट्रक व ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है साथी अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।