मुज्जफरनगर

मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली में महिला सिपाही का मिला फांसी पर लटकता शव, मचा हडकम्प

Special Coverage News
28 Sept 2018 11:14 AM IST
मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली में महिला सिपाही का मिला फांसी पर लटकता शव, मचा हडकम्प
x

जनपद मुज़फ्फरनगर में एक महिला कांस्टेबिल का शव फाँसी पर लटकता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे.

महिला कांस्टेबिल के आत्महत्या या हत्या करने की सूचना पर दौड़ी पुलिस को फाँसी पर लटकता हुआ शव मिला. महिला की तैनाती जिले की शहर कोतवाली में थी. पुलिस अभी तक यह समझने का प्रयास कर रही हैं कि किन परिस्थितियों में महिला कांस्टेबल ने यह कदम उठाया. थाना सिविल लाईन क्षेत्र के गंगल वाली गली के पास की घटना है. मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा सूचना दे दी गई हैं.

पुलिस के आलाधिकारी भी परेशान दिखाई दे रहे है. अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का एक सिपाही तैयार करने में लाखों रुपये खर्च किये जाते है. न जाने क्यों इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आ जाती है जबकि पूरे विभाग में सबको अपनी अपनी बात और समस्या बताने का पूरा अवसर दिया जाता है. समय समय पर ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग भी दी जाती है.

लगभग हर तरह की क्लासेस कराई जाती है और पुलिस कर्मियों को मजबूत बनाने की भरकस कोशिश की जाती है. परन्तु जब इस तरह की घटनाएं सामने आती है तो सभी को दुःख होता है. अलग अलग कई बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों की टीम जांच में जुटी है.

बता दें कि बीते कई महीने से पुलिस में कई अधिकारीयों से लेकर सिपाही तक आत्म हत्या कर रह है. इसका कारण आज तक समझ में नहीं आ रहा है. न ही इस पर आब तक पुलिस महानिदेशक ने कोई ठोस कदम उठाया है अगर कोई ठोस कदम उठता तो इस तरह की घटनाओं पर रोक लगती.

Next Story