- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- सम्पत्ति हड़पने के...
सम्पत्ति हड़पने के उद्देश्य से मौसेरे भाई ने ही 10 लाख रु. की सुपारी देकर कराई थी हत्या, पुलिस ने किया चौकानें वाला खुलासा
मुजफ्फरनगर : थाना छपार पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक बीती 4 तारीख को ग्राम बढेड़ी के जंगल में हुई हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 हत्यारे अभियुक्तगण को तेजलहेडा चौराहा के पास ग्राम खिन्दडिया के तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से हत्या में प्रयुक्त लोहे का दाव व तमंचा बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 04.08.2023 को वादिया श्रीमती ब्रिजेश पत्नी स्व0 श्री राजवीर निवासी ग्राम बढेडी थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना छपार पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वादिया के पुत्र स्व0 कुलदीप की ग्राम परेई के जंगल मे रास्ते पर हत्या कारित कर दी गयी है जिसका शक मृतक के मौसेरे भाई अरविन्द उर्फ जोनी पुत्र कालूराम निवासी ग्राम मौलाहेड़ी थाना मन्सुरपुर , मुजफ्फरनगर पर है। तहरीर के आधार पर थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना छपार पुलिस तथा सर्विलांस की टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 19.08.2023 को उक्त हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 हत्यारे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतक कुलदीप की सम्पत्ति का उसके अलावा कोई वारिश नहीं है। मृतक का मोसेरा भाई अरविन्द उर्फ जोनी पुत्र कालूराम निवासी ग्राम मौलाहेड़ी थाना मन्सुरपुर , मुजफ्फरनगर कई वर्षों से मृतक के घर में परिवार सहित रह रहा था।
अरविन्द उर्फ जोनी उपरोक्त द्वारा कुलदीप की सम्पत्ति हड़पने के उद्देश्य से 10 लाख रुपये में अभियुक्तगण 1. लुकमान, 2. तासीन, 3. साहिर, 4. सोनू उपरोक्त तथा 5. आबिद पुत्र मौशम निवासी माण्डी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर, 6. काला पुत्र नामालूम निवासी माण्डी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर, 7. साजिद उर्फ मास्टर पुत्र इलाहू निवासी बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर आदि के साथ कुलदीप की हत्या करने का सौदा किया था।
अभियुक्त अरविन्द उर्फ जोनी द्वारा अपने साथी साहिर व सोनू को मृतक के खेत पर जाने वाला रास्ता दिखाया गया तथा दिनांक 04.08.2023 की शाम को जब मृतक कुलदीप अपने खेत से नौकर खाना वापस देकर लौट रहा था तब रास्ते में अभियुक्तगण 1. लुकमान, 2. तासीन, 3.आबिद, 4. काला, 5. साजिद उर्फ मास्टर उपरोक्त द्वारा कुलदीप की हत्या कर दी गयी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा घटना में वांछित अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-
1. लुकमान पुत्र नूरदीन निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. तासीन पुत्र लाला निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
3. साहिर पुत्र अलमूदीन निवासी ग्राम मोलाहेडी थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
4. सोनू पुत्र ब्रहमचन्द निवासी ग्राम मोलाहेडी थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
नौशाद राजपूत की रिपोर्ट