- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- जेल में बंद प्रेमी के...
जेल में बंद प्रेमी के पक्ष में बयान देना चाहती थी बेटी, माता-पिता ने क़त्ल कर लाश को नदी में बहा दिया
प्रेमी युगलो की क़ब्रगाह बन चुके वेस्ट UP से एक बड़ी खबर आई हैं। मुज़फ्फरनगर के शाहपुर इलाके के गांव गोयला में माता-पिता ने गला घोंट कर युवती की हत्या कर दी और शव को रतनपुरी के गांव इंचोड़ा के पास नदी में फेंक दिया। विजेंद्र और उसकी पत्नी कुसुम ने अपनी बेटी 19 वर्षीय अंतिम की हत्या कर शव रेहड़े में रख कर नदी में फेंक दिया है।
सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव के अनुसार, युवती अंतिम का मेरठ के मवाना क्षेत्र निवासी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक साल पहले राहुल उसे भगा ले गया था। इसका मुकदमा शाहपुर थाने में दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने आठ माह पहले युवती को बरामद कर युवक को जेल भेजा था। राहुल अभी तक जेल में हैं। शनिवार को मुकदमे में युवती की गवाही होनी थी और वह प्रेमी के पक्ष में गवाही देना चाहती थी। इसी को लेकर विवाद हुआ और बेटी की हत्या कर दी गई।