- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- Muzaffarnagar में...
मुज्जफरनगर
Muzaffarnagar में किसान का शव नहर पटरी के नीचे खेत में पड़ा मिला, हत्या की आशंका
Shiv Kumar Mishra
22 Jun 2023 12:12 PM IST
x
the dead body of a farmer was found lying in the field under the canal track, fear of murder In Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र के परासौली गांव में लापता किसान का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच में जुटी है। गांव परसौली निवासी खालिद (25) पुत्र इस्लाम किसी काम से टीकरी गया हुआ था।
बुधवार देर रात वह अपने गांव कि लिए लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। गुरुवार को खालिद का शव खेत में नहर की पटरी के नीचे पड़ा मिला।
सीओ विनय गौतम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। सीओ का कहना है कि सल्फास की खाली शीशी मौके पर पड़ी मिली है, जिससे युवक के आत्महत्या करने की आशंका है। उधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
Next Story