- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुज़फ्फरनगर में दर्दनाक...
मुज़फ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : कांवड़ियों की DJ ट्रॉली में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर सोमवार सुबह एक बार फिर से उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक और व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना में दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान मोदीनगर निवासी अजय, रोहित और अनमोल के रूप में हुई है।
दरअसल घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 58 की है। जहां आज सुबह सवेरा मेरठ गाजियाबाद से कावड़ के लिए डीजे साउंड लेकर हरिद्वार की ओर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही जहां ट्रैक्टर ट्रॉली सवार दो व्यक्ति अजय और रोहित की मृत्यु हो गई तो वही इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए। जिसके चलते सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई ।
इस घटना में तीन लोगों की जहां दुखद मृत्यु हुई है। तो वही दर्जनभर घायल लोगों में विशाल, आकाश, विकास, मानिक, राजन, हैप्पी, करण और चिराग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह थाना मंसूरपुर क्षेत्र में एक एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर जा रहे कुछ व्यक्तियों को पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई थी। इस मामले में कुल 3 व्यक्तियों की मौत हुई है।
मुज़फ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : काँवडियों की DJ ट्रॉली में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत, कई घायल