- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर में डबल...
मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर से फैली सनसनी, घरेलू विवाद में दिनदहाड़े चाचा-भतीजे की हत्या से हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में डबल मर्डर की खौफनाक वारदात हो गई. जानसठ के गांव अहरोडा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का कारण जानने में जुटी हुई है. चाचा-भतीजे की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है.
यह मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव का है, जहां आज खेत की मेड़ को लेकर एक ही परिवार में जमकर गोलियां चलीं, जिसमें एक तरफ से चाचा शिवकुमार और भतीजे नकुल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं मृतक शिवकुमार का बेटा विशाल और मृतक नकुल का भाई भारत के अलावा गांव की एक महिला भी घायल हो गई.
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पिता जगेश और उसके सोनू को गिरफ़्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली है. वहीं हालात को देखते हुए आलाधिकारियों ने गांव में पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया है.