
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मंसूरपुर में अज्ञात...
मुज्जफरनगर
मंसूरपुर में अज्ञात चोरों ने किसान के नलकूपों से मोटर किए चोरी, किसानों में आक्रोश!
Arun Mishra
5 July 2023 12:25 PM IST

x
11 दिन के भीतर तीन बार हुई चोरी..!!
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर गांव में किसानों की नलकूपों के चोरों ने ताले तोड़कर चार बिजली मोटर चोरी कर लिए। चोरों ने किसान अमित, पवन, जसवंत, मोनू, चांद वीर, पंकज के नलकूपों के ताले तोड़कर बिजली के मोटरों के तार निकाल लिए तथा उनको क्षतिग्रस्त कर दिया।
11 दिन के भीतर तीन बार हुई चोरी
पहली चोरी 23/6/2023 को 5 नलकूप
दूसरी चोरी 2/7/2023 को 4 नलकूप
तीसरी चोरी रात्रि में 6 नलकूप
चोरों के हौसले बुलंद
इन घटनाओं से साफ लग रहा है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी की घटनाओं को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसान पानी देने से बेहाल हैं। 11 दिन में 15 नलकूपों पर चोरी की घटना सामने आई है।
नौशाद राजपूत की रिपोर्ट

Arun Mishra
Next Story