मुज्जफरनगर

यूपी में इस आईपीएस ने किया कमाल, जब हेड कांस्टेबिल को बनाया चौकी इंचार्ज

Shiv Kumar Mishra
9 Sep 2023 3:56 AM GMT
यूपी में इस आईपीएस ने किया कमाल, जब हेड कांस्टेबिल को बनाया चौकी इंचार्ज
x
यह जनपद में पहली बार हुआ है, जब एक हेड कांस्टेबिल को चौकी इंचार्ज बनाया है। एसएसपी सभी ट्रांसफर पोस्टिंग पुलिसकर्मियों की योग्यता के अनुसार करते है। शुक्रवार शाम हेड कांस्टेबिल ने चौकी प्रभारी का पद ग्रहण कर लिया।

उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। यह काम यूपी के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन से यहा कार्य किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में यह विषय चर्चा का विषय बना हुआ है।

एसएसपी संजीव सुमन ने काम के आधार पर हेड कांस्टेबल को दी चौकी इंचार्ज बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुजफ्फरनगर SSP संजीव सुमन ने हेड कांस्टेबल रोहतास गुर्जर को चौकी इंचार्ज बनाया है।

एसएसपी ने काबिलियत देखकर एक हेड कांस्टेबिल को पुलिस चौकी का इंजार्ज बनाया है। वहीं, एसएसपी ने 29 सब इंस्पेक्टरों के भी तबादले किए है। एसएसपी के इंटरव्यू में हेड कांस्टेबिल को अव्वल नम्बर दिए गए थे। उसके बाद ही एसएसपी ने हेड कांस्टेबिल को चौकी का प्रभार सौंप दिया।

यह जनपद में पहली बार हुआ है, जब एक हेड कांस्टेबिल को चौकी इंचार्ज बनाया है। एसएसपी सभी ट्रांसफर पोस्टिंग पुलिसकर्मियों की योग्यता के अनुसार करते है। शुक्रवार शाम हेड कांस्टेबिल ने चौकी प्रभारी का पद ग्रहण कर लिया।

जनपद में बतौर एसएसपी का कार्यभार सम्भालने वाले एसएसपी संजीव सुमन लापरवाही पर बर्दाश्त नहीं करते है और पुलिसकर्मियों की काबिलियत का इनाम देते हैं। जनपद में कई बार एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर अपना चाबूक चलाया तो काबिल पुलिसकर्मियों को उनकी योग्यता के अनुसार इनाम भी देते हैं। पिछले दिनों एसएसपी ने कई दरोगाओं के संबंध में अधिनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लिया। सभी पुलिसकर्मी एसएसपी के इंटरव्यू में पास भी हुए।

देर रात एसएसपी ने काबिलियत का इनाम देते हुए शहर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबिल रोहताश कुमार को शाहपुर थाने की मीरांपुर बाइपास चौकी का इंचार्ज बनाया है। इसके अलावा एसएसपी ने 29 दरोगाओं के भी तबादले किए है। पुलिस लाइन में तैनात कई दरोगाओं को चौकी प्रभारी व थाने पर पोस्टिंग दी है।

Next Story