
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- उत्तर प्रदेश उद्योग...
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले व्यापारियों ने कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर अधिकारियों को किया सम्मानित

यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले दर्जनों व्यापारी पहुँचे ओर जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एडीएम प्रशाशन अमित सिंह को कावड यात्रा को सकुशल सम्पन्न होने के उपलक्ष् में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके आवास पर पहुचकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि जनपद से कावड यात्रा को शांतिपूर्वक व सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी,एसएसपी व उनकी पूरी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।और साथ ही बताया कि कावड यात्रा को जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना जिले के प्रशाशन के लिए एक बहुत बड़ी चुनोती थी,जिसे हमारी जिले की जिलाधिकारी साहिबा व एसएसपी ने बड़े ही अच्छे तरीखे से कावड यात्रा को सम्पन्न कराई।
सभी शिवभक्तों को लिए हर तरह की सुविधाएं दी गयी, शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की गई।
पवन अग्रवाल की रिपोर्ट
