- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- जब आईएएस सेल्वा कुमारी...
मुज्जफरनगर
जब आईएएस सेल्वा कुमारी जे ने चलाई बुग्गी और कही ये बड़ी बात
Shiv Kumar Mishra
7 March 2021 6:55 PM IST
x
मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे ने भैंसा बुग्गी चलाई. जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है. लोग लेडी सिंघम आईएएस सेल्वा कुमारी जी के इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे है. जिस तरह जिलाधिकारी ने किसान की झोटा बुग्गी चलाई तो किसानों का दिल बाग़ बाग़ हो गया.
Since I am in Muzzaffarnagar, I had to try this 😇 and I Loved it 🥰. pic.twitter.com/VAwEKx7GWY
— Selvakumari Jayarajan (@jselvakumari) March 7, 2021
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि में इस समय मुज्जफरनगर में हूँ और में जिले के निवासियों के मिले प्यार से अभिभूत हूँ.
मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही है.
उन्होंने ये तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है.
Next Story