उत्तर प्रदेश

यूपी में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 502 नए कोरोना केस, 112 की मौत

Arun Mishra
5 Jun 2020 9:57 PM IST
यूपी में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 502 नए कोरोना केस, 112 की मौत
x
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,733 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण अब कहर बरपाने लगा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के रेकॉर्ड 502 केस सामने आए हैं। इससे पहले 24 घंटे में अभी तक इतने पॉजिटिव केस नहीं मिले थे। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 3828 हैं, जबकि 5648 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 257 लोगों की मौत हुई है।



प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 502 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,733 हो गई है। वहीं आज 12 और संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कोरोना से 257 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 3828 हैं और 5648 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अधिकतम नमूनों की जांच की गई। कुल 12,589 नमूने अलग-अलग लैबों में जांचे गए। प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के तहत गुरुवार को ही पांच पांच सैंपल के 1,036 और 10-10 नमूनों के 167 पूल लगाए गए।


दूसरे राज्यों से आए 1,163 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना के लक्षण

यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद कहा कि हम आशा कार्यकर्ताओं की मदद से राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों पर नजर रख रहे हैं। आशा कार्यकर्ताओं ने 12,80, 833 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 1,163 में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। सभी की जांच हो रही है।

Next Story