- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कूड़ा फेंकने निकली...
कूड़ा फेंकने निकली महिला का चैन नोचकर भागे बदमाश! पुलिस कर रही है मामले की जांच..
वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत विनायका (बजरडीहा) में घर से कूड़ा फेंकने निकली महिला आरती पांडेय के गले से उच्चकों ने चेन नोचकर भाग निकले. घटना शनिवार 15 अक्तूबर के सुबह 5:20 की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बजरडीहा और इंस्पेक्टर भेलूपर सीसीटीवी फुटेज लेने के बाद जांच में जुट गए है.
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है पुलिस की बराबर गश्त न होने से ऐसी घटना हुई है. खासकर सुबह के समय पुलिस पेट्रोलिंग नहीं होती है, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया है. घटना की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरती पांडेय घर से बाहर कूड़ा फेंकने निकली थी. कूड़ा फेंककर वह जैसे ही वापस लौटने वाली पल्सर सवार लुटेरे गाड़ी खड़ाकर पीछा करने लगे. जैसे ही वह अपने घर के गेट पर पहुंचे लुटेरे ने धक्का देकर गिरा दिया और गले से चेन नोचकर फरार हो गए.
जांच में दो टीमें लगाई गई
भेलूपुर इंस्पेक्टर रामाकांत दूबे ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच शुरु कर दी गई है. महिला के ससुर विनोद पांडेय की तहरीर पर आईपीसी की धारा 392 लूट का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई है.