- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज में 90 दिन...
प्रयागराज में 90 दिन बाद खुला निरंजन डॉट पुल, मरम्मत के लिए 9 मई को हुआ था बंद
निरंजन पुल प्रयागराज।
प्रयागराज वासियों के लिए खुशी की खबर है। पिछले 90 दिनों से बंद चल रहे निरंजन डाट पुल को आज रात 12 बजे से आवागमन के लिए खोल दिया है। आपको बता दें कि 9 मई को रेलवे के इस पुल के मरम्मत के चलते बंद कर दिया था जिसे आज आधी रात से खोल दिया गया है। निर्धारित समय में काम पूरा हो जाने के बाद सोमवार की रात 12 बजे से पुल को यातायात के लिए सार्वजनिक रूप से खोल दिया। निरंजन पुल सिविल लाइंस से पुराने शहर के चौक, घंटाघर, नखास कोहना, बहादुरगंज, कोठापार्चा, जीरो रोड, जानसेनगंज, कॉल्विन अस्पताल, काटजू रोड, प्रयागराज जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म जाने के लिए मार्ग है।
पुल बंद होने से लगता था भारी जाम
इस पुल के बंद हो जाने से रामबाग और पानी की टंकी चौराहे पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता था। रेलवे ने अपने पहले से ही तय किए गए समय के भीतर ही कार्य पूरा कर इसे खोल दिया। ब्लॉक करते समय भी रेलवे ने 15 अगस्त तक पुल को चालू करने का लक्ष्य रखा था। निर्धारित समय के भीतर ही रेलवे ने कार्य पूरा कर लिया। निरंजन पुल कार्य पूरा होने के बाद पहली बार इसके अंदर लाइटें भी लगाई गई है।
इससे पहले इस पुल को खोलने के लिए 30 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन कार्य पूरा न होने के कारण यह तारीख बढ़ाकर सात अगस्त कर दी गई थी। फिर भी कार्य बहुत अधूरा रहा जिसकी वजह से एक बार फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई थी।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।