Archived

विनय कटियार बोले, 'राम मंदिर बनाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती'

Arun Mishra
26 Feb 2018 3:07 PM IST
विनय कटियार बोले, राम मंदिर बनाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती
x
राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं.
बाराबंकी : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा है कि रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ भी हो, राम मंदिर उसी स्थान पर बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं. उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.
कटियार ने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है. हम कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि कुछ भी हो जाए, हर हालत में राम मंदिर वहीं बनेगा.
विनय कटियार ने कहा कि जहां भगवान स्थापित हैं वह वहीं विराजमान रहेंगे. वह भूमि भगवान राम की है और कोई ताकत वहां मंदिर बनने से नहीं रोक सकती. विनय कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ मिलकर देश और प्रदेश के लिए सजगता से काम कर रहे हैं. योगी जी के राज में बदमाश खुद थानों में जाकर सरेंडर कर रहे हैं.
Next Story