- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Noida News In Hindi:...
Noida News In Hindi: व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर आशुतोष द्विवेदी से मिले
धीरेन्द्र अवाना की रिपोर्ट
Noida News In Hindi। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार के एनसीआर अध्यक्ष एवं चेयरमैन सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीशनल डिप्टी कमिश्नर आशुतोष द्विवेदी के साथ सैक्टर 18 पुलिस चौकी पर एक बैठक की। जिसमें विगत कुछ दिन पहले शर्मा मार्केट अट्टा के एक दुकानदार के संग हुए अनुचित व्यवहार व मारपीट का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर चर्चा की गई।इस बैठक में सुनील गुप्ता की तरफ से अट्टा मार्केट में आ रही समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा गया।जिसमें मुख्य रुप से अट्टा पर पुलिस चौकी के निर्माण,पुलिस की रेगुलर गस्त, वहां के दुकानदारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं चौकी प्रशासन का सामान्य पब्लिक से व्यवहार के मुद्दों को उठाया गया।
जिस पर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर आशुतोष द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा।अट्टा पर गश्त बढ़ाई जाएगी पुलिस प्रशासन के व्यवहार को निश्चित तौर पर और ठीक किया जाएगा।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर एवं एसएचओ सेकंड थाना सेक्टर 20 को व्यापार मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष का सम्मान प्रतीक भी भेंट किया गया।इस बैठक में पुलिस प्रशासन की तरफ से एसएचओ सेकंड कैलाश नाथ सिंह थाना सैक्टर 20,मनोज कुमार चौकी इंचार्ज सेक्टर 18,अट्टा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सी बी झा, व्यापार मंडल से सुधीर पोरवाल महासचिव,नरेश बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनोज गुप्ता संगठन मंत्री, फूल सिंह यादव उपाध्यक्ष, राहुल भाटिया सचिव, गोविंद अग्रवाल सचिव, अमित गोयल सचिव, उषा थापा उपाध्यक्ष, वंदना शर्मा उपाध्यक्ष किरण कुशवाह, इंदिरा मार्केट से रामनिवास बंसल, सेक्टर 9 से सतनारायण गोयल, सेक्टर 4 एवं हरौला से सुरेश गुप्ता, सेक्टर 18 व्यापारी एसोसिएशन से गुड्डू यादव समेत भारी संख्या में व्यापारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।