नोएडा

एसएसपी ने नोएडा पेट्रोल यूनिट ( NPU) द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को किया सम्मानित

Special Coverage News
19 March 2019 10:09 PM IST
एसएसपी ने नोएडा पेट्रोल यूनिट ( NPU) द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को किया सम्मानित
x

SSP Noida Patrol Unitनोएडा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने थाना सेक्टर 20 में नोएडा पेट्रोल यूनिट ( NPU) द्वारा किये गए सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया. एसएसपी ने चार यूनिटों को नकद पुरस्कार दिया है.


एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि जिले में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको रोकने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में नोएडा पेट्रोल यूनिट ( NPU) का गठन किया. जिसको गठन करने के बाद कई सार्थक परिणाम आये. इसमें जिन यूनिटों ने सराहनीय कार्य किया उनको मेरे द्वारा नकद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया.


एसएसपी द्वारा दिनांक 11 मार्च, 16 मार्च, 17. मार्च को एनपीयू टीमो द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो को देखते हुए एनपीयू 1, एनपीयू 9 तथा एनपीयू 10 टीम को 5-5 हजार रूपये तथा 18.मार्च को मोबाइल लूट कर भाग रहे लुटेरो को मौके से पकड़ने वाली एनपीयू 2 टीम को 10000 रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्घन किया.

एनपीयू का सराहनीय एक सप्ताह

1- 11 मार्च को एनपीयू 1 टीम द्वारा एक अभियुक्त को 1 लूट का मोबाइल व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

2- 16.मार्च को एनपीयू 9 टीम द्वारा 2 अभिुयुक्तो को 1 अवैध तमंचा, 9 जिंदा एव 7 खोखे के साथ गिरफ्तार किया गया.

3- 17.मार्च को एनपीयू 10 टीम द्वारा 2 अभियुक्तो को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

4- 18.मार्च को एनपीयू 2 टीम द्वारा एक लड़की से मोबाइल लूट कर भाग रहे 2 लुटेरो को चोरी की मोटर साईकिल के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया।


एनपीयू के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो की जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है. एनपीयू के द्वारा किये जा रहे कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए एनपीयू को अवैध वाहनो के विरूद्ध कार्रवाई/वाहनो के चालान करने का भी अधिकार प्रदान किया गया है. यह प्रयोग पूरे प्रदेश में इस जिले से शुरू किया गया है.

Next Story