नोएडा

न्यायालय के आदेश पर नोएडा में 1200 लीटर शराब नष्ट

Shiv Kumar Mishra
20 Nov 2022 4:02 PM IST
न्यायालय के आदेश पर नोएडा में 1200 लीटर शराब नष्ट
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-1 ने न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम से संबंधित 2022 के 64 मुकदमों में बरामद 1200 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब को नष्ट किया। इस दौरान एसीपी सुशील गंगा,फेस-1 थाना प्रभारी बिरेशपाल गिरि, निरीक्षक सलाउद्दीन की मौजूदगी में बरामद शराब को मालखाने से निकलवाकर जेसीबी से गढ्ढ़ा खुदवाकर नष्ट कराया गया। बताते चले कि विभिन्न मुकदमों के तहत बरामद 1200 लीटर शराब को पुलिस ने शानिवार को नष्ट किया।

प्रभारी निरीक्षक बिरेशपाल गिरि ने बताया कि 2022 के 64 मुकदमों के तहत विभिन्न जगहों से करीब 1200 लीटर शराब पुलिस के द्वारा बरामद की गयी थी।जिसे न्यायालय के आदेश पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया।


एसीपी सुशील गंगा प्रसाद ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा करीब 1200 लीटर शराब को नष्ट किया गया।आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब का धंधा नहीं होने दिया जाएगा।इस धंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। आमजन से अपील करते हुये कहा कि अगर कहीं अवैध शराब के निर्माण की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं करेगी।सूचना के आधार पर अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त लोगों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Next Story