नोएडा

स्वतंत्रता दिवस पर नोएडा में निकाली जाएगी 131 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा

Arun Mishra
14 Aug 2023 11:33 AM IST
स्वतंत्रता दिवस पर नोएडा में निकाली जाएगी 131 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा
x
सेन समाज 15 अगस्त 2023 को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन करने जा रहे है जिसमें संघठन द्वारा 131 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : 15 अगस्त को 77 वें स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य में पिछले वर्ष की भांति भारतीय सेन समाज द्वारा प्रस्तावित द्वितीय विशाल एवं भव्य “तिरंगा यात्रा” की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है ।

भारतीय सेन समाज द्वारा आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को सेक्टर-52 स्थित माँ कोशाम्बरी देवी मंदिर प्रांगण में प्रेस वार्ता का आयोजन कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय सेन समाज के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि सेन समाज के तत्वाधान में सेन समाज द्वारा 15 अगस्त 2023 को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संगठन द्वारा 131 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

सुनील प्रधान ने बताया कि तिरंगा यात्रा का शुभारंभ 15 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से फूल मंडी फेस-2 नोएडा से किया जायेगा तथा सूरजपुर कलेक्टर ऑफिस पर इसका समापन किया जाएगा।जिसमें समस्त सेन समाज प्रतिभा करेगा।इस दौरान भारतीय सेन समाज के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष हरवीर सेन ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि सेन समाज के सभी सम्मानित लोगों से अपील व अनुरोध है कि गत वर्ष की भांति 131 मीटर की भव्य तिरंगा यात्रा 15 अगस्त 2023 को आयोजन किया जा रहा है।

सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और समाज का नाम रोशन करें और एकता का परिचय दें।

इस दौरान भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय महा सचिव बबलू सेन रिठौरी , राष्ट्रीय विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक सेन, जिलाध्यक्ष हरवीर सेन , महानगर अध्यक्ष मिंटू कौशिक सेन, जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सेन, चरण सिंह सेन , विजयपाल सेन , डॉक्टर रविंद्र सेन, सुनील प्रधान, इंदराज सेन , भोपाल सैन , ऋषि पाल सेन, लखन सेन , योगेश सेन, डॉक्टर तेजपाल सेन, रोहतास सेन, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Next Story