नोएडा

नोएडा में 17 लोग तबलीगी जमात के नहीं, पहले से मस्जिद में रह रहे थे

Shiv Kumar Mishra
31 March 2020 8:29 PM IST
नोएडा में 17 लोग तबलीगी जमात के नहीं, पहले से मस्जिद में रह रहे थे
x
यह मामला जो तबलीगी मरकज का है उस से रिलेटेड नहीं है.

गौतमबुद्ध नगर जनपद में अति संवेदनशील है इसके वावजूद भी कोरोना पीड़ित अभी भी लगातार मिलते नजर आ रहे है. अभी मिली जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कुछ लोंगों के नोएडा में होने की जानकारी मिली है.

मिडिया में मिली जानकारी के मुतबिक अब नोएडा 17 लोग तबलीगी जमात के मिलने की आशंका जताई गई है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड के 17 लोग 11 मार्च को दिल्ली गए थे और 14 मार्च को रबूपुरा में मस्जिद में आ गए थे. 17 दिन हो गए हैं सब का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है. सभी स्वस्थ हैं मस्जिद में ही रह रहे हैं. यह तात्कालिक मामला जो तबलीगी मरकज का है उस से रिलेटेड नहीं है.

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने नोएडा डीएम को नाराजगी के चलते हटा दिया था. जबकि उनके स्थान पर नये जिलाधिकारी के रूप में सुहास एल वाई को नियुक्त किया जिन्होंने अपना चार्ज ले लिया है. उसके साथ ही ग्रेटर नोएडा अथोरिटी के अधिकारी नरेंद्र भूषण को नोएडा के प्रभारी का चार्ज और दिया गया है. डीएम के सभी काम उनकी निगरानी में होंगे.

Next Story