- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में सामने आए...
नोएडा में सामने आए कोरोना वायरस के दो केस, देश में कुल मरीजों की संख्या हुई 127
कोरोनावायरस ने मंगलवार तक 162 देशों को चपेट में ले लिया है। अब तक कुल 1 लाख 82 हजार 547 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में 7 हजार 164 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये है कि 79 हजार 881 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
वहीं, देश में कोरोनावायरस के 127 मामले सामने आ चुके हैं। 17 मार्च को ही 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कर्नाटक में 3, नोएडा में दो, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं. नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष का टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 128 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि 13 सही होकर घर जा चुके हैं.
गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अनुराग भार्गव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि दो लोगों के टेस्ट में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मिला है. एक सेक्टर 78 में और दूसरा सेक्टर 100 में रहता है. दोनों ने फ्रांस की यात्रा की थी. फिलहाल, दोनों को उनकी फैमिली के साथ आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अब तक यूपी में कोरोना वायरस के 15 केस सामने आ चुके हैं.