- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा के नौरंगाबाद...
नोएडा के नौरंगाबाद सेक्टर126 मे एक 22 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या, छाती और प्राइवेट पार्ट को किसी धार धार हथियार से काटा?
यह घटना 20 जनवरी 2022 शाम लगभग 6:00 बजे के आसपास की है युवती का पोस्टमार्टम हो चुका है अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है अभी दुष्कर्म सिद्ध नहीं हुआ है बहीं परिवार का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की होगी क्योंकि जिस तरह से शरीर पर चोट के निशान है और नग्न अवस्था में लड़की मिली है चेहरे पर निशान है छाती को बुरी तरह से काट दिया गया है प्राइवेट पार्ट को किसी धार धार हथियार से काटा गया है
आपको बता दें कि यह लड़की जिसका नाम सोनी यादव है उम्र 22 वर्ष है अपने पति के साथ ग्राम नौरंगाबाद सेक्टर 126 किराए के मकान में रहती थी अभी इनकी 1 साल पहले ही शादी हुई थी पति रोजाना की तरह महामाया फ्लाईओवर के नीचे कचोड़ी बेचने जाया करता था लेकिन 20 जनवरी 2022 शाम लगभग 6:00 बजे जब वह अपने घर पर वापस आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर में मृत हालत में खून से लथपथ और नग्न अवस्था में पड़ी है उसने तुरंत अपने परिवार को सूचना दी और 112 नंबर पर पुलिस को भी सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को सौंप दिया है।
पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया कि हम आरोपियों को 48 घंटे के अंदर ढूंढ लेंगे आप अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर दो और यहां तक कहा कि आप डेड बॉडी को लेकर अपने गांव में मत जाओ नोएडा में ही अंतिम संस्कार कर दो,। लकड़ियां हम आपको मंगवा कर दे देंगे परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई और गुस्सा जताया और कहां हम लड़की के परिवार वालों को और अपने गांव वालों को क्या जवाब देंगे कि हमारी बेटी कहां है परिवार वालों ने पुलिस से झगड़ा करते हुए डेड बॉडी को अपने घर ले गए। और बेटी अंतिम संस्कार किया परिवार उत्तर प्रदेश प्रशासन से और गौतम बुध नगर प्रशासन से चिल्ला चिल्ला के न्याय की मांग कर रहा है हमारी बेटी के हत्यारों को फांसी हो मृतका का नाम सोनी यादव पत्नी संदीप यादव है की ससुराल ग्राम चित्रासी पोस्ट बिलोना थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ में है और मृतका सोनी ग्राम परतापुर पोस्ट व तहसील पटियाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश की निबासी है।