- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नॉलेज पार्क पुलिस ने...
नॉलेज पार्क पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : अपराध पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब नॉलेज पार्क पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।जबकि इसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा जोन-3 अपर पुलिस आयुक्त विशाल पांडे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी नॉलेज पार्क वरुण पंवार ने अपनी टीम के साथ एक बड़ी सफलता पाते हुये मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के एक इनामी बदमाश को पकड़ा जिसके खिलाफ आधा दर्जन चोरी के मामले पंजीकृत है।
पकड़े गये अभियुक्त की पहचान आजाद पुत्र समीम निवासी धमेड़ा अड्डा बुलंदशहर के रुप में हुयी।जबकि इसके फरार साथी की पहचान वाहिद के रुप में हुयी।पुलिस ने आजाद के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।अपर पुलिस आयुक्त विशाल पांडे ने बताया कि कल देर रात नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पवार पुलिस टीम के साथ नासा गोल चक्कर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।करीब सवा दस बजे रात को दो सन्दिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार नासा गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर की तरफ जा रहे थे।संदिग्ध दिखने पर जब पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने रुकने के बजाय वहा से भागना लगे।
पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों संदिग्ध व्यक्ति शारदा गोल चक्कर से एलजी गोल चक्कर की तरफ मुड़ गए।पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये बदमाशों को घेर लिया।अपने को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई।पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुयी गोली चलाई जिससे एक गोली बदमाश के पैर पर लगी जिससे वह घायल हो गया।पुलिस ने तुरंत इस अपराधी को काबू कर लिया,जबकि दूसरा बदमाश पास में खाली खेतों में खड़ी झाड़ियों से घुस कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।प्रारंभिक पूछताछ पर पाया गया कि घायल गिरफ्तार बदमाश आजाद पर दनकौर, गौतमबुध नगर और कोतवाली बुलंदशहर से लगभग आधा दर्जन चोरी के मामले पंजीकृत हैं।आजाद 2019 से थाना दनकौर से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था।इस पर पूर्व से ही 25 हजार रुपये इनाम घोषित था।पुलिस फरार अभियुक्त वाहिद की तलाश कर रही है।