- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- BREAKING NEWS NOIDA:...
नोएडा
BREAKING NEWS NOIDA: नोएडा में एक 40 वर्षीय व्यक्ति पीने आया था चाय, लेकिन अचानक हो गई मौत
Shiv Kumar Mishra
1 March 2023 2:31 PM IST
x
नोएडा सेक्टर 126 ट्रक मार्केट में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
BREAKING NEWS NOIDA:: नोएडा सेक्टर 126 ट्रक मार्केट में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। नोएडा सेक्टर 126 ट्रक मार्केट में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत का कारण हार्ट अटैक आने से बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना 126 सेक्टर इलाके में ट्रक मार्केट में एक व्यक्ति चाय की दुकान पर चाय पीने आया था। अचानक मौत हो गई। अचानक मौत से मौजूद व्यक्ति सकते में पड़ गए। व्यक्ति मूल रूप से जनपद औरैया का रहने वाला था।
नोएडा के रायपुर गांव में किराए पर रहकर कबाड़े का काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। यह ममाला थाना 126 क्षेत्र का है।
Next Story