- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा के एक रेस्तरां...
नोएडा के एक रेस्तरां में लगी भीषण आग,फंसे चार लोगों को सकुशल निकाला गया
Noida breaking news: (धीरेन्द्र अवाना) नोएडा में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब सैक्टर 104 स्थित एक रेस्तरां में बृहस्पतिवार की शाम को भीषण आग लग गई।एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।गनीमत यह रही कि आग में फंसे चार लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
आपको बता दे कि नोएडा के थाना सैक्टर 39 क्षेत्र के सैक्टर-104 स्थित चैल्विस नामक एक रेस्तरां में बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे भीषण आग लग गयी थी।इस आग के चलते बाजार में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग में फंसे चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।आग लगने के कारणों को पता लगाया जा रहा है।
सीएफओ ने बताया कि दमकल विभाग को लगभग 6 बजे आग लगने की सूचना मिली।तत्काल पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को काबू पा लिया है।वही, गोदाम के अंदर फंसे 4 लोगों को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है।यह गोदाम लाइटों का है, जहां से फ्री होम डिलीवरी की जाती है।आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।