नोएडा

इनवर्टर की बैटरी फटने से लगी फ्लैट में भीषण आग,फायर सर्विस की 4 यूनिटों ने पाया काबू

Shiv Kumar Mishra
16 Feb 2024 9:57 AM IST
इनवर्टर की बैटरी फटने से लगी फ्लैट में भीषण आग,फायर सर्विस की 4 यूनिटों ने पाया काबू
x
A massive fire broke out in the flat due to the explosion of inverter battery, 4 units of fire service brought it under control.

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करने लगे हैं।जिनका घर छोटा है वो कम क्षमता वाला इन्वर्टर इस्तेमाल करते हैं तो वहीं जिनके घर में ज्यादा स्पेस है उन्हें ज्यादा क्षमता के इन्वर्टर पर निर्भर रहना पड़ता है।

हालांकि लोग इन्वर्टर खरीद तो लेते हैं लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल के साथ ही इसके रख-रखाव में लापरवाही बरतने लगते हैं जिसके परिणाम कई बार इतने गंभीर हो जाते हैं कि आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे। पिछले कुछ सालों में ऐसे दर्जनों मामले सामने आए हैं जिनमें इन्वर्टर की बैटरी में धमाका होने की बात सामने आई है साथ ही इन्वर्टर की वजह से घर में आग भी लग चुकी है। ये इतना गंभीर मुद्दा है कि इसमें लापरवाही की गई तो ये हादसे को खुला न्योता देता है।

इसी क्रम में आज नोएडा के सेक्टर 45 में स्थित कांशीराम कॉलोनी में उस वक्त अफरा तफरी मच गए जब वहा एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। वहा मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं फ्लैट में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू किया गया।

बताते चले कि आज सेक्टर 45 में स्थित कांशीराम कॉलोनी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गयी जिसकी वजह से पूरे फ्लैट में आग की लपटें लग गयी।आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखीं तो वे तुरंत घरों से बाहर निकल गए।सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे आग को बुझा दिया।

वही आग लगने के कारण फ्लैट में कुछ लोग फंस गए थे जिनको फायर विभाग की टीम ने सकुशल निकाल लिया।आग के कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी जिसकी वजह से लोग फ्लैट से बाहर निकल कर गली में आ गए थे।

एसीपी राजिश वर्मा के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में स्थित काशीराम कॉलोनी के दो घरों में इनवर्टर की बैटरी फट गई थी।इस कारण आग लग गई।आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।किसी तरह की कोई जनहानि नहीं है।

सीएफओ गौतमबुद्धनगर प्रदीप कुमार ने बताया कि आज थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी, सेक्टर-45 में द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस की 4 यूनिटों के द्वारा मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग को पूर्णरूप से बुझाया गया।आग द्वितीय तल पर फ्लैट संख्या 42सी व तृतीय तल पर फ्लैट संख्या 42डी में लगी थी। फ्लैट में 2 एलपीजी सिलेंडर थे जिन्हे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की आग द्वितीय तल पर बैटरी फटने के कारण लगी थी, जिस कारण तृतीय तल तक आग फैल गई। कोई जनहानि नही है।

Next Story