नोएडा

हाईटेक सिटी नोएडा में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई,

हाईटेक सिटी नोएडा में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई,
x

यूं तो नोएडा को हाइटेक सिटी कहा जाता है जहां तमाम सुविधाएं लोगों के लिए मुहैया होने की बात कही जाती है, लेकिन इसी हाईटेक शहर में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है ,वहीं नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग ने भी घटना के बाद क्लीनिक को सील कर दिया है , घटना के बाद से ही झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार हो चुकी है।

नोएड़ा के सेक्टर 66 के मामूरा गाँव का रहने वाला कमलेश और उसकी पत्नी रुचि बेहद खुश है, रुचि गर्भवती थी और एक बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से रुचि और उसका अजन्मा बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है, मामूरा में ही गीता क्लीनिक के नाम से चलने वाले क्लीनिक में रुचि को डिलीवरी के लिए लाया गया था ,डिलीवरी के दौरान ही अचानक केस बिगड़ गया और डॉक्टर ने रुचि को मरने के लिए छोड़ दिया।

केस इस कदर बिगड़ चुका था कि रुचि की क्लीनिक पर ही मौत हो गई, परिजनों की शिकायत पर नोएडा की कोतवाली फेस 3 पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर गीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, घटना के बाद से ही झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करके फरार हो गई है, वही स्वास्थ्य विभाग भी अपनी नींद से जगा और मौके पर जाकर क्लीनिक को सील कर दिया ,स्वास्थ्य विभाग इस तरह की कार्रवाई पहले ही करता तो ना तो यह झोलाछाप क्लीनिक चलता और ना रुचि की जान जाती।

Next Story