- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में आया अजीबो...
नोएडा में आया अजीबो गरीब मामला सामने, पति दोस्त से पत्नी अदला बदली का करना चाहता था खेल, परेशान पत्नी ने किया फिर ये काम!
यूपी की हाइटेक सिटी नोएडा से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपने पति पर पत्नियों की अदला-बदली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का पति व्यवसाई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति उसको अपने दोस्त के साथ सोने के लिए दवाव बना रहा है। इसके अलावा उसे इस काम को अंजाम देने के लिए जबरदस्ती उसको शराब पिलाई जाती है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।
महिला वीआईपी हाउसिंग सोसाइटी में रहती है
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता महिला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की की रहने वाली है। महिला की शादी बीते जनवरी 2022 को मुरादाबाद के रहने वाले संकल्प शर्मा के साथ हुई थी। फिलहाल महिला अपने पति और ससुराल वालों के साथ नोएडा के सेक्टर-137 में स्थित वीआईपी हाउसिंग सोसाइटी में रहती है।
पीड़िता ने लगाए कई आपत्तिजनक आरोप
पीडित महिला का आरोप है कि उसका पति उसके ऊपर वाइफ स्वैपिंग यानी पत्नी अदला बदली करके हम बिस्तर करने का दबाव बना रहा है। उसका पति उसको जबरदस्ती शराब पिलाता है। विरोध करने पर अनपढ़ गवार कहकर अपमानित करता है। पीड़िता अपने पति की इस हरकत से परेशान हो गई है। महिला ने आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति अपने दोस्त के साथ उसको सुलाना चाहता है और वह खुद अपने दोस्त की बीवी के साथ बिस्तर शेयर करना चाहता है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके ऊपर दूसरे मर्दों के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है।
9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में अपने पति, पति के दोस्त, पति के दोस्त की बीवी समेत 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीते 21 जून को मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित ने अपने सास-ससुर और ननद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला थाना प्रभारी इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि इस तरह के अजीबो गरीब केस आज भी समाज में तब आते है जब हम सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी तरह जागरूक बताए जा रहे है। अगर कोई महिला इस तरह के कुकृत्य करने से मना करे तो क्या वो महिला अनपढ़ या गंवार मानी जाएगी?