- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- एनसीआर के सभी...
x
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा जारी आदेशों के अनुसार गाज़ियाबाद, दिल्ली और एनसीआर के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। मंगलवार देर रात जारी इस आदेश में कहा गया है की बुधवार से केवल ऑनलाइन क्लासें ही चलेंगी।
आयोग ने कहा है कि सभी सरकारी आफ़िसों में कम से कम 50 फीसदी अधिकारियों को 21 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम की अनुमति मिलनी चाहिए। आदेश के अनुसार निजी दफ्तरों में भी इस तरह के इंतजाम किए जाएं। आयोग ने कहा है कि 21 नवंबर तक दिल्ली में सभी ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह पाबंदी गैर जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे ट्रकों पर ही लागू होगी। इसके साथ मेट्रो, रक्षा और एयरपोर्ट को छोड़कर हर तरह के निर्माण कार्य पर 21 नवंबर तक रोक होगी।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story