- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- मंत्री जयप्रताप की...
मंत्री जयप्रताप की मीटिंग में शामिल नोएडा के तीनों विधायक सेल्फ आइसोलेशन में
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में रखा है. वे वह उस पार्टी में थे जिसमें कनिका कपूर भी शामिल थीं (जिसे #Covid19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. इस बात की खबर सुनकर नोएडा में नेता, अधिकारी और पत्रकार भी परेशान हो गये. क्योंकि गुरुवार को मंत्री जयप्रताप सिंह ने नोएडा में प्रेस वार्ता भी की और कोरोना को लेकर जिले के सभी उच्चाधिकारियों की मीटिंग भी ली.
उसके बाद सबसे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ट्विट करके यह जानकारी दी. कि जब तक मंत्री जी की रिपोर्ट नहीं आयेगी तब तक हम अपने आपको सेल्फ आइसोलेशन में रखेंगें. यूपी के विधायक पंकज सिंह और तेजपाल नागर ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की #COVID19 रिपोर्ट आने तक खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में रखने की जानकरी दी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंगर कनिका कपूर (जिसे #Covid19 के लिए पॉजिटिव पाया गया) की सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी लखनऊ इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेंगे.