- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- रंगदारी मांगने के आरोप...
नोएडा में एक प्लेसमैंट एजेंसी चलाने वाली एक महिला ने यू-ट्यूब चैनल के दो कथित पत्रकारों के खिलाफ अश्लील मैसेज भेजने, धमकी देने और अवैध रूप से रंगदारी मांगने के आरोप लगाए थे। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने जांच में दोषी पाये गये अवेयरनेस न्यूज के संपादक वसीम अहमद पुत्र नासिर हुसैन को आज थाना क्षेत्र के सब मॉल के पास से गिरफ्तार किया है। बता दे कि सैक्टर-27 में रहने वाली एक महिला प्लेसमैंट एजेंसी चलाती है।
महिला का आरोप है कि खुद को यू-ट्यूब चैनल का पत्रकार बताने वाले वसीम खान और नदीम ने उन्हें कई अश्लील मैसेज भेजे। बदनाम करने की नीयत से अपने यूट्यूब चैनल पर महिला के खिलाफ खबर चलाई और रंगदारी मांगी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने प्लेसमैंट एजेंसी चलाने वाले कई लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठगे हैं। यह लोग प्लेसमैंट एजेंसी में नौकरी के आवेदन करने वाले युवकों से संपर्क कर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करवाते हैं। फिर सेटलमेंट के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं।आरोपियों की कई ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
धीरेन्द्र अवाना की रिपोर्ट