- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- अनिल दुजाना का शव...
नोएडा
अनिल दुजाना का शव पहुंचा पैतृक गाँव दुजाना, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
Shiv Kumar Mishra
5 May 2023 2:33 PM IST
x
गौतमबुद्ध नगर के निवासी और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात अनिल नागर उर्फ़ दुजाना का शव पैतृक गांव पहुंचा गया है। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हैं। ग्रामीणों के अलावा भारी पुलिस फाॅर्स भी मौके पर तैनात है।
बादलपुर थाने की पूरी पुलिस टीम दुजाना गांव पहुंच चुकी हैं। थोड़ी देर में अनिल का भाई उसका अंतिम संस्कार करेगा। मेरठ के मेडिकल कॉलेज में विशेष डॉक्टरों की निगरानी और वीडियोग्राफी में अनिल दुजाना का पोस्टमार्टम हुआ है।
डॉक्टरों ने पुष्टि करते हुए कहा कि अनिल दुजाना की मौत छाती में गोली लगने की वजह से हुई है। बीते 4 मई 2023 को मेरठ में अनिल दुजाना और यूपी एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एनकाउंटर के दौरान अनिल दुजाना ढेर हो गया।
Next Story