नोएडा

एसएसपी नोएडा की बड़ी कार्यवाही, चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड और केस भी कराया दर्ज

Special Coverage News
29 Jan 2019 7:20 PM IST
एसएसपी नोएडा की बड़ी कार्यवाही, चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड और केस भी कराया दर्ज
x
Noida SSP Vaibhav Krishna (IPS)

नोएडा: जिले में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर सब हैरान रह जायेंगे। नोएडा के थाना सेक्टर 39 में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया।

क्या था मामला

दिनांक 10.11.2018 को श्रीमति हर्ष रानी पत्नी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव निवासी दिल्ली द्वारा अपनी कार न0ं डीएल 2सी एके 9056 के श्रतिग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी कार को चौकी 98 थाना क्षेत्र 39 पर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की निगरानी में चौकी परिसर में खडी की गयी थी जिस सम्बन्ध में सूचना रोजनाआम रपट न0 32 दिनांक 10.11.2018 को दर्ज किया गया था। उक्त क्षतिग्रस्त कार के सर्वे हेतु जब गाडी मालिक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव डिप्टी सेकेट्री गृहमंत्रालय भारत सरकार, इंशोरेंस कम्पनी के सर्वेयर को लेकर चैाकी पहुॅचें तो उक्त कार चैाकी पर नही मिली। जिस सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो प्रकाश में आया कि उक्त कार को चौकी प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा कार मिस्त्री बोबी के साथ मिलकर कटवा दिया गया है।


प्रकरण के सम्बन्ध में एसएसपी द्वारा संज्ञान लेते हुय तत्काल निरीक्षक उदय प्रताप सिह थाना सैक्टर 39 गौतमबुद्धनगर द्वारा उक्त प्रकरण में दोषी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 39 पर मु0अ0स0 89/19 धारा 409 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Next Story