- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- ग्रेटर नोएडा की सबसे...
ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी खबर, बाप ने बेटे की गोली मारकर हत्या की
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के बादलपुर कोतवाली इलाके से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी है। यह मामला बादलपुर के दुर्राई गांव का है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, बादलपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे के पेट में 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी है। यह विवाद प्रॉपर्टी को लेकर हुआ है। वहीं, आरोपी पिता ने पहले भी अपने भतीजे को मौत के घाट उतारा था। इन सबसे बचने के लिए बेटा नाना के घर रह रहा था। कल वह किसी काम को लेकर बादलपुर आया था, उसी दौरान पिता ने अपने बेटे को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक को गोली पेट और सीने में मारी गई है, जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।