नोएडा

नोएडा में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर बीजेपी कार्यकर्ता दे रहे है थाने पर धरना, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक

Shiv Kumar Mishra
4 Jun 2020 1:20 PM IST
नोएडा में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर बीजेपी कार्यकर्ता दे रहे है थाने पर धरना, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक
x
ज़िले में धारा 144 लागू है और किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त नहीं है, क्या ⁦योगी आदित्यनाथ⁩ जी इन सब पर कार्यवाही होगी?

नोएडा: नोएडा में भाजपा कार्यकर्ता यूपी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे है. भाजपा कार्यकर्ता भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में थाने के सामने धरने पर बैठे है. बीजेपी नेता के धरने पर बैठने से पुलिस में हडकम्प मचा हुआ है.

धरने में भाजपा नेता सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे है. कुछ दिन पहले भाजपा नेता नरेश शर्मा का छात्र से किराये को विवाद लेकर हुआ था. इस विवाद के बाद छात्र की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज था. देर रात पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब भाजपा कार्यकर्ता थाना सेक्टर 24 के बाहर धरने पर बैठे है.

इस धरने पर सपा नेता अनिल यादव ने कहा है कि नॉएडा में यूपी पुलिस⁩ से दुखी होकर भाजपाई प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर विपक्ष करता तो अब तक मुक़द्दमे दर्ज़ हो जाते. ज़िले में धारा 144 लागू है और किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त नहीं है, क्या ⁦योगी आदित्यनाथ⁩ जी इन सब पर कार्यवाही होगी?



Next Story