- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में भीमराव...
नोएडा में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का तोड़ा हाथ, गांव में तनाव, पुलिस तैनात
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेवर में कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ तोड़ दिए। जिसके बाद से ही गांव में लोगों के बीच भयंकर नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर जेवर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कोई भी अशांति का माहौल पैदा ना हो, इसके लिए अधिकारी मौके पर तैनात कर दिए गए।
क्या है मामला
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमका गांव में अभिषेक का घर जेवर खुर्जा रोड पर सड़क किनारे हैं। अभिषेक ने अपने घर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की है। पुलिस के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया। प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया गया। जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर आला अधिकारी पहुंचे।
पुलिस का कहना ये भी है कि गांव में शांति का माहौल है। कोई भी विवाद की स्थिति नहीं है। इसके अलावा मूर्ति की पुनर्स्थापना करवाई जा रही है। मूर्ति स्थापना होने के बाद स्तिथि सामान्य हो जाएगी।