- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- बसपा सुप्रीमो मायावती...
बसपा सुप्रीमो मायावती अचानक पहुंची नोएडा के इंडो गल्फ अस्पताल, जानिए किसे देखने पहुंची अस्पताल
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती अचानक नोएडा के इंडो गल्फ अस्पताल में पहुंच गई। उनके आने से से डीएनडी से लेकर अस्पताल तक हलचल तेज हो गई। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए।
सेक्टर 19 के अस्पताल में मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती नोएडा के सेक्टर 19 में स्थित इंडो गल्फ अस्पताल में अचानक पहुंच गई। थोड़ी देर बाद पता चला कि मायावती अस्पताल में अपनी भाभी विचित्र लता का हालचाल जानने के लिए आई हैं। विचित्र लता मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार की धर्मपत्नी है। इन दिनों बीमार होने के कारण वें नोएडा के सेक्टर 19 स्थित इंडो गल्फ अस्पताल में भर्ती हैं।
इंडो गल्फ अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. एस कुमार व न्यूरोलोजिस्ट डा. नवदीप से बातचीत करके मायावती ने अपनी भाभी के स्वास्थ्य कि विषय में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उनके भाई आनंद कुमार व भतीजे आकाश कुमार भी उनके साथ रहे। भाभी का हालचाल जानने के बाद मायावती डीएनडी मार्ग से दिल्ली रवाना हो गई।