नोएडा

बसपा सुप्रीमो मायावती अचानक पहुंची नोएडा के इंडो गल्फ अस्पताल, जानिए किसे देखने पहुंची अस्पताल

Shiv Kumar Mishra
14 July 2023 4:28 PM IST
बसपा सुप्रीमो मायावती अचानक पहुंची नोएडा के इंडो गल्फ अस्पताल, जानिए किसे देखने पहुंची अस्पताल
x
BSP supremo Mayawati suddenly reached Indo Gulf Hospital in Noida

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती अचानक नोएडा के इंडो गल्फ अस्पताल में पहुंच गई। उनके आने से से डीएनडी से लेकर अस्पताल तक हलचल तेज हो गई। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए।

सेक्टर 19 के अस्पताल में मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती नोएडा के सेक्टर 19 में स्थित इंडो गल्फ अस्पताल में अचानक पहुंच गई। थोड़ी देर बाद पता चला कि मायावती अस्पताल में अपनी भाभी विचित्र लता का हालचाल जानने के लिए आई हैं। विचित्र लता मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार की धर्मपत्नी है। इन दिनों बीमार होने के कारण वें नोएडा के सेक्टर 19 स्थित इंडो गल्फ अस्पताल में भर्ती हैं।

इंडो गल्फ अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. एस कुमार व न्यूरोलोजिस्ट डा. नवदीप से बातचीत करके मायावती ने अपनी भाभी के स्वास्थ्य कि विषय में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उनके भाई आनंद कुमार व भतीजे आकाश कुमार भी उनके साथ रहे। भाभी का हालचाल जानने के बाद मायावती डीएनडी मार्ग से दिल्ली रवाना हो गई।

Next Story