- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- दिनदहाड़े ज्वैलर्स के...
दिनदहाड़े ज्वैलर्स के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को व्यापरियों ने किया सम्मानित
(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।नोएडा के थाना-24 क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व कुछ तीन अज्ञात बदमाशों ने सैक्टर-12 स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर गोलीबारी करते हुए शोरूम में लूटपाट की थी।इस घटना का सफलता पूर्वक अनावरण करते हुये थाना प्रभारी रामफल सिंह ने अपनी टीम के साथ घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जिससे आम आदमी पुलिस की वा-वाही करती नही थक रही।
इसी क्रम में पुलिस द्वारा लूट का पर्दाफाश कर लुटेरे को माल सहित गिरफ्तार करने के उपलक्ष में नोएडा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा पुलिस कमिशनर आलोक सिंह,डीसीपी संकल्प शर्मा व घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम धन्यवाद दिया।अधिकारियों के सफल नेतृत्व की तारीफ करते हुए संस्था ने सहायक पुलिस आयुक्त रंजन वर्मा,थानाध्यक्ष सैक्टर-24 रामफल सिंह,हरी दर्शन चौंकी इंचार्ज सुभाष चन्द्र एवम् पूरी टीम का फूलो का गुलदस्ता व शॉल भेंट कर जोरदार स्वागत किया।
पुलिस टीम का सम्मान करते हुए नोएडा वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक चो वेदपाल सिंह ने कहा कि नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस एवम् अन्य लोगों के सहयोग से बड़े जटिल केस का खुलासा कर नोएडा वासियों के दिलो में जगह बनाने का काम किया।जो की बडा ही सराहनीय एवम् सहाशिक कार्य पुलिस द्वारा किया गया।इसके साथ साथ व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि बाकी फरार लुटेरों को भी जल्द जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा और पुलिस से शहर वासियों की सुरक्षा में कड़े कदम उठाने की अपील की है।स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से चौधरी वेदपाल सिंह संरक्षक, जोगिंदर फग्ना,ओम वीर अवाना, जगवीर नागर,अरुण शर्मा, विनोद भड़ाना,अरविंद चौहान,कमल वर्मा,प्रदीप चौहान,सुमेर रावत, रमेश भड़ाना आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।