नोएडा

नोएडा : सांसद के आवास का घेराव करने वाले 600 किसानों पर केस दर्ज

Arun Mishra
3 Nov 2021 10:35 AM IST
नोएडा : सांसद के आवास का घेराव करने वाले 600 किसानों पर केस दर्ज
x
20 नामजद सहित करीब 600 किसानों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

नोएडा में सांसद का का घेराव करने वाले किसानों पर केस दर्ज किया गया है. सांसद महेश शर्मा के घर का कल किसानों ने किया था घेराव और 20 नामजद सहित करीब 600 किसानों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ काफी दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दो माह से हरौला में धरना-प्रदर्शन करने वाले किसानों ने मंगलवार को सांसद महेश शर्मा के घर का घेराव किया था.

अपर पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) रणविजय सिंह ने बताया कि 81 गांव के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 64 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों ने मंगलवार को सांसद शर्मा के सेक्टर 15-ए स्थित आवास का घेराव करने की घोषणा की।

सिंह ने बताया कि सांसद के आवास से थोड़ी ही दूरी पर पुलिस ने किसानों को रोक दिया, जिसके बाद किसान सड़क पर ही बैठ गए तथा उन्होंने यातायात बाधित कर दिया।

उन्होंने कहा कि यातायात बाधित होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस मामले में भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा समेत करीब 600 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस बीच, खलीफा ने कहा कि बढ़ी हुए दर से मुआवजा देने तथा विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांव के किसान 63 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण ना तो उनकी मांगों को पूरा कर रहा है और ना ही उनसे कोई सकारात्मक वार्ता कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां के अन्य जनप्रतिनिधियों का भी जल्द घेराव किया जाएगा।


Next Story