नोएडा

सीबीआई ने पूर्व आयकर आयुक्त एसके श्रीवास्तव के 13 ठिकानों पर मारे छापे

Special Coverage News
6 July 2019 1:21 PM GMT
सीबीआई ने पूर्व आयकर आयुक्त एसके श्रीवास्तव के 13 ठिकानों पर मारे छापे
x

सीबीआई ने पूर्व आयकर आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव के दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद स्थित ठिकानों सहित 13 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी शुक्रवार को शुरू हुई और यह अब भी जारी है।

सीबीआई ने इनके घर से छापेमारी में 2 करोड़ 47 लाख के आभूषण, 16 लाख 44 हजार रुपये नकद, दस लाख की घड़ी तथा सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं।

संजय कुमार श्रीवास्तव आयकर कमीशनर ने 104 केस अपील में सैटल किए थे, जबकि 13 केस उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते थे। वह नोएडा में कमिशनर अपील फर्स्ट थे, जबकि उन पर अपील सेकेंड का भी कार्यभार था।

सूत्रों ने बताया कि ठगी, धोखाधड़ी और अनुचित लाभ हासिल करने के आरोप में श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद छापेमारी की गई। संजय कुमार श्रीवास्तव उन कई आयकर अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें हाल में सरकार ने सेवानिवृत्त कर दिया था।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story