- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- मुख्यमंत्री योगी...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे नोएडा, कोविड-19 अस्पताल का कल करेंगे उद्घाटन
नोएडा (ललित पंडित) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। कल नोएडा के सेक्टर 39 में बने कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। आज रात गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद तैयारियां कर दी गई हैं।
आज की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में ही विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह नोएडा के सेक्टर 39 में बने कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। आज यहां पर रात्रि विश्राम के दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।
अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने इस बारे में आधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि गौतमबुद्धनगर में 7 से 8 तारीख के बीच किसी को भी ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं है. उन्होंने ये स्पष्ट किया है कि ड्रोन उड़ाते हुए किसी भी व्यक्ति को पाया गया, तो उसे धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा.
अपर पुलिस उपायुक्त के आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से ये पाबंदी लगाई गई है.