नोएडा

प्राधिकरण कर्मी अशोक जैन के आतंक से आम लोग परेशान : श्याम किशोर गुप्ता

Shiv Kumar Mishra
9 Aug 2023 11:24 AM IST
प्राधिकरण कर्मी अशोक जैन के आतंक से आम लोग परेशान : श्याम किशोर गुप्ता
x
Common people are troubled by the terror of authority worker Ashok Jain: Shyam Kishore Gupta

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।एक तरफ प्रदेश सरकार आम आदमी के हित के लिए अनेकों योजनाएँ चलाकर उन्हें बसाने का कार्य कर रही है।वही दूसरी ओर नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी व कर्मचारी अपने निजी स्वार्थों के लिए गरीब आदमी को उजाड़ने का कार्य कर रहे है।ये कहना है रेहड़ी पटरी संचालक के प्रदेश अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता का।

इस समस्या को लेकर श्याम किशोर गुप्ता ने प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने शिकायत करते हुये कहा कि नोएडा प्राधिकरण में अशोक जैन नामक एक व्यक्ति सामान्य प्रशासन में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात है जो सामान्य प्रशासन के साथ-साथ प्लॉट विभाग में भी कार्यरत हैं। उनके पास जब भी कोई फरियादी,गरीब आदमी या रेहड़ी पटरी संचालक अपनी समस्या लेकर जाता है उसको कार्यालय से डाट कर भगा दिया जाता है।वही पैसे वालों के लिए नियमों को ताक पर रख करके कार्य किया जाता है।

वही अपने काम के लिए सामान्य प्रशासन में उनसे मिलने के लिए सुबह से शाम तक भूखे प्यासे लोग घंटों बैठे रहते हैं।तब भी उनकी मुलाकात सामान्य प्रशासन के कार्यालय अधीक्षक अशोक जैन से नहीं हो पाती। अगर किसी दिन गलती से उनसे मुलाकात हो जाती है तो भी वह गरीब लोगों को या उनसे मिलने आए हुए लोगों को डांट कर भगा देते हैं और उनके साथ बहुत ही गलत व्यवहार करते हैं और तो और उनको मानसिक रुप से प्रताड़ित भी किया जाता है।नाम नहीं बताने की शर्त पर एक गरीब आदमी ने बताया की अशोक जैन बिना पैसों के कोई भी काम नहीं करते हैं।अगर किसी व्यक्ति ने पैसे दे दिया तो उनकी फाइल तुरंत करवा देते हैं अगर किसी ने पैसे नहीं दिए तो उनका फाइल में कुछ ऐसा लिख देते हैं या करवा देते हैं कि उनका काम नहीं हो सके।आरोप है कि वह बिना निजी लाभ वाली फाइल को बेवजह इधर-उधर एक विभाग से दूसरे विभाग में घुमाते रहते हैं। जब कोई शिकायत की बात करता हैं तो अपनी ऊंची जान पहचान का हवाला देकर उनकी बोलती बंद कर देता है।

श्याम किशोर गुप्ता ने मुख्यमंत्री,औद्योगिक विकास मंत्री व सीईओ नोएडा से अपील की है कि इन सभी आरोपों की जांच करवा कर इनकी संपत्ति की जांच करवाई जाए।जिससे सच्चाई सामने आ सके।वही आम लोगों को प्रताड़ित करने के लिए इनको तत्काल इस विभाग से मुक्त किया जाए ताकि आम लोग परेशानी नहीं हो।जिससे आम लोगों का काम सुचारू रुप से हो सके।

Next Story