नोएडा

अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बोली कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक

Shiv Kumar Mishra
22 March 2024 6:08 PM IST
अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बोली कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक
x
Congress leader Pankhuri Pathak speaks on Arvind Kejriwal's arrest

यूपी कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि भारत के इतिहास में आज तक सीएम के पद पर बने व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया लेकिन यह अपवाद भी बीजेपी ने तोड़ दिया।

पंखुड़ी पाठक ने कहा, भाजपा का इलेक्टोरल बॉण्ड के ज़रिए अवैध तरीक़ों से हज़ारों करोड़ रुपये इकट्ठा करने की सच्चाई जनता के सामने आने से भाजपा पूरी तरह से बोख़लाई हुई है इसलिए चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी हो या कांग्रेस के बैंक खाते सीज़ करने की कार्यवाही, ये सब साबित करते हैं कि भाजपा आगामी चुनाव से पूरी तरह डरी हुई है और विपक्षी पार्टियों को आलोकतांत्रिक तरीक़ों से कमज़ोर करने का प्रयत्न कर रही है।

उन्होंने कहा, ये सब जनता समझ रही है और इन कृत्यों का फल भाजपा को आगामी चुनाव में भुगतना होगा। अब सब ढोल की पोल खुल चुकी है अब जल्द ही और बहुत सारे घोटाले भी खुलेंगे।

Next Story