- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- काग्रेंस कार्यकर्ताओं...
काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन : रामकुमार तंवर
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।आज नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस व पूर्व केन्द्र मंत्री भारत सरकार व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट का 46 वाँ जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मिठाई व लड्डू बाट कर नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर मनाया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि सचिन पायलट जी को देश में कश्मीर से कन्यकुमारी तक युवा अपना आदर्श मानते है।
देश के हर कोने में सचिन पायलट की एक जैसी लोकप्रियता है क्यूँकि सचिन पायलट का पैतृक गाँव वेदपुरा है जो की गौतम बुध नगर में ही पड़ता है जिसके कारण इस जनपद में भी उनकी अच्छी खाशी लोकप्रियता है।आज जन्मदिन के अवसर पर लाखों देशवासियो ने सचिन पायलट को शुभकामनाएँ व बधाई दी।
आज इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,महासचिव मधुराज जी,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,सचिव शाहिद खान,सचिन तंवर,उषा देवी,रूबी चौहान,अवनीश तंवर,दुली तंवर,निशान्त नागर,शिव कुमार,धर्मेन्द्र गुर्जर,करण वर्मा,आदर्श कुमार,दीपकमल,नकुल चौहान,आदि कार्यकर्ता मोजूद थे।