![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- कोरोना बिग ब्रेकिंग:...
नोएडा
कोरोना बिग ब्रेकिंग: मैक्स अस्पताल पडपडगंज से कोरोना पॉजिटिव भागने की फिराक में , नोएडा पुलिस ने पकड़कर भेजा अस्पताल
Shiv Kumar Mishra
24 April 2020 7:23 PM IST
![कोरोना बिग ब्रेकिंग: मैक्स अस्पताल पडपडगंज से कोरोना पॉजिटिव भागने की फिराक में , नोएडा पुलिस ने पकड़कर भेजा अस्पताल कोरोना बिग ब्रेकिंग: मैक्स अस्पताल पडपडगंज से कोरोना पॉजिटिव भागने की फिराक में , नोएडा पुलिस ने पकड़कर भेजा अस्पताल](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2020/04/24/291671-download40.webp)
x
कोरोना की बड़ी खबर अब दिल्ली नोएडा के बोर्डर से सामने आ रही है. जहाँ दिल्ली के पटपड़गंज स्तिथ मैक्स अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज खुलेआम घूम रहा था. जबकि इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी मरीज को आइसोलेट नही किया गया. पॉजिटिव मरीज दिल्ली नोएडा बॉर्डर क्रॉस कर भागने की फिराक में था ,चिल्ला बॉर्डर से स्विफ्ट डेजायर कार से भागने का प्रयास कर रहा था .
नोएडा पुलिस ने नोएडा दिल्ली बॉर्डर से पकड़ लिया. बॉर्डर से पकड़ कर जनपद के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. लेकिन मेक्स अस्पताल दिल्ली की इतनी बड़ी भूल का जिम्मेदार कौन होगा.
Next Story