- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा की चेरी काउंटी...
नोएडा
नोएडा की चेरी काउंटी सोसायटी में मिला कोरोना पॉजिटिव, सोसायटी सील
Shiv Kumar Mishra
20 April 2020 7:58 PM IST
x
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी को सोमवार दोपहर से तीन मई तक के लिए सील कर दिया गया है.
नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी को सोमवार दोपहर से तीन मई तक के लिए सील कर दिया गया है. उप जिलाधिकारी (दादरी) राजीव राय ने बताया कि उक्त सोसायटी में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उसके बाद सोसाइटी को सील कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि सोसायटी संक्रमण मुक्त करने आदि का कार्य किया जा रहा है तथा कोविड-19 की निगरानी टीम इस मरीज के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा)
Next Story