![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- दादरी विधायक तेजपाल...
नोएडा
दादरी विधायक तेजपाल नागर को मिली जान से मारने की धमकी
Shiv Kumar Mishra
1 Feb 2021 12:36 PM IST
![दादरी विधायक तेजपाल नागर को मिली जान से मारने की धमकी दादरी विधायक तेजपाल नागर को मिली जान से मारने की धमकी](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2021/02/01/313185-whatsappimage2021-02-01at122251pm.webp)
x
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है. यह जान से मारने की धमकी दादरी बीजेपी विधायक तेजपाल नागर को व्हाट्सएप कॉल के द्वारा फोन पर दी गई है.
धमकी में पूरे परिवार को खत्म करने की कही गई. फोन का आना पाकिस्तान के नंबर से बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री से जुड़े रहने को लेकर धमकी दी गई. ग्रेटर नोएडा दादरी से बीजेपी के विधायक तेजपाल नागर है.
इस धमकी से विधायक का परिवार भी डरा हुआ है. दादरी पुलिस को दी शिकायत है. दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है.
Next Story